Hindi Report Writing on “A Bus Accident” “एक बस दुर्घटना” for Class 7, 8, 9, 10, and 12 Students.

मुजफ्फरनगर के निकट एक बस दुर्घटना का प्रतिवेदन प्रस्तुत कीजिए।

प्रतिवेदन

 

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के निकट बस दुर्घटना

आज दिनांक 6.3.200… को प्रातः लगभग 8.30 मुजफ्फरनगर के पास हरिद्वार से आती हुई। एक बस दिल्ली से आ रही एक दूसरी बस से टकरा गई। टक्कर लगते ही हरिद्वार से आ रही बस पलट गई तथा दूसरी एक ओर जा गिरी। इस दुर्घटना में आठ लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्य हो गई जिनमें दोनों बस चालक भी हैं। दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है। इस दुर्घटना में बीस यात्री गंभीर रूप से घायल हुए तथा तीस को चोटें आईं। घायलों को मुजफ्फरनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को एक-एक लाख रुपए और घायलों को बीस-बीस हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई।

(भारतेन्दु गुप्ता)

Leave a Reply