अपने क्षेत्र के सांसद द्वारा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए उनका ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें एक पत्र लिखिए।
माननीय श्री क ख ग
सदस्य, लोक सभा
साउथ एवेन्यू,
नई दिल्ली
विषय : चुनावी वादें
महोदय,
हम लोग, सहकारी राजकीय सेवक भवन निर्माण समिति, कला निकेतन, नई दिल्ली की ओर से अपनी विभिन्न समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं। जिनके बारे में चुनाव अभियान के दौरान भी आपका ध्यान दिलाया गया था।
अभियान के दौरान आपने हम लोगों को आश्वासन दिया था कि अपने चुनाव के तत्काल बाद सदन को ध्यान दिलाऊँगा :
(i) इस समिति की भूमि पर रियायती दर पर प्रीमियम निर्धारित करने के लिए;
(ii) हमारी संतुष्टि पर हमारे मकान कर के मुकदमों का निपटारा;
(iii) सुविधानुसार अपने विवेकाधीन कोष से हमारी समिति की गली की बत्तियों और सड़क बनाने के लिए धन की आपूर्ति;
(iv) अपने विवेकाधीन कोष से हमारी समिति के पार्क में अवगाहन क्षम (Submersible) पम्प लगाना; तथा
(v) पौधों एवं लॉन की देखभाल करने के लिए उस पार्क में नियमित माली की नियुक्ति।
महोदय, हम लोगों को दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि पिछले दो वर्षों के दौरान आपने न तो एक बार भी समिति का दौरा किया और न ही हमारी एक भी समस्याओं का समाधान किया।
दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली नगर निगम क्रमशः हमारे मकान और मकान कर पर किस्त के लिए बढ़ा हुआ बिल हमारे पास भेजते हैं। अधिकारी हम लोगों को परेशान करते रहते हैं और विभिन्न बहानों से धन ऐंठते हैं। गली की बत्तियों की कमी और सड़क के न होने से हमारा जीवन कष्टकर बन गया है।
महोदय, हम लोगों को आशा है कि आप इस महीने की 16 तारीख, रविवार को समिति का दौरा करेंगे और हमारी शिकायतों को दूर करने के लिए कुछ प्रभावी कदम उठाएंगे।
आने की आशा में आपको धन्यवाद,
आपका विश्वासी,
(क)
सचिव,
आवास कल्याण संघ
11 अगस्त