Hindi meaning of Computer Words “Algorithm”, “Algorithmic Language”, “Alias”, “Alan Turning”, “Algol”, “Alloc”, “Allocate”, Computer Dictionary in Hindi with definition.

Algorithm, Algorithmic Language, Alias, Alan Turning, Algol, Alloc, Allocate

 

* Algorithm-गणित में प्रयुक्त होने वाले पूर्व निर्धारित नियमों के ग्रुप।

* Algorithmic Language–अर्थात् Al-gorithm का प्रयोग करने वाली प्रोग्रामिंग भाषा।

* Alias-फाइलों के नाम या कमाण्ड जो प्रयोगकर्ता द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। Aliasing कम्प्यूटर इमेजों में अनावश्यक प्रभावों का आ जाना, Aliasing कहलाता है।

* Alan Turning-कृत्रिम बुद्धि के पिता, जिन्होंने Colossus नामक ब्रिटिश कम्प्यूटर का विकास किया।

* Algol-यूरोप में 1960 में विकसित की गई Algorithmic भाषा।

* Alloc-प्रोग्रामिंग भाषा ‘C’ का एक कार्य सम्पादन जिसका प्रयोग तीव्र गति से भण्डारण को आवंटित करता है। जरूरत न रहने पर यह पहले की स्थिति में ले आती है।

* Allocate-किसी कार्य की पूर्ति में किसी साधन को लगाना। * Alphabetic-ऐसी सूचनाएँ जिसमें वर्ण एवं विशेष चिह सम्मिलित होते हैं।

Leave a Reply