Active program, Active Star, Active File, Activity, Actuator, Accumulator, Account Words Meaning in Hindi
* Active program-वर्तमान में सम्पादित किया गया प्रोग्राम।
* Active Star-विभिन्न कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने की स्थिति जिसमें बाह्य तत्त्व को एकमात्र केन्द्रीय तत्त्व से जोड़ा जाता है।
* Active File-वर्तमान में कम्प्यूटर द्वारा प्रयोग की जा रही फाइल Active File कहलाती है।
* Activity-किसी कार्य को करने के लिए किए गए यत्न को Activity कहते हैं।
* Actuator-डिस्क ड्राइव का वह मैकेनिकल भाग जो हैड का नियन्त्रण करता है।
* Accumulator-अपने अन्दर अस्थाई रूप से निर्देशों को जमा रखने वाला कम्प्यूटर में लगा रजिस्टर Accumulator कहलाता है।
* Account-इण्टरनेट प्रयोग करने के लिए सर्वर संचालित करने वाली कम्पनियों द्वारा प्रदत्त वह खाता जिसमें लॉग-इन तथा पासवर्ड स्टोर रहता है। सही पासवर्ड और लॉग-इन-नेम लिखने पर ही यह खाता खुलता है।