AND, AND GATE, ANSI, API, APL, ARPAnet Meaning in Hindi
* AND–Logical Connector जो प्रोग्रामिंग में प्रयुक्त होता है।
* AND GATE-एक Logic जो विद्युत उपकरणों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है।
* ANSI-कम्प्यूटर के अनेक सॉफ्टवेयरों के निर्माण में संलग्न अमेरिकन नेशनल स्टैण्डर्ड इंस्टीट्यूट ।
* API-इसका पूरा नाम Application Programming Interface है। यह वेव सर्वर की शक्ति को बढ़ाने का कार्य करता है। यह प्रोग्रामरों द्वारा एप्लीकेशन साफ्टवेयरों के निर्माण में या दूसरे एप्लीकेशन साफ्टवेयरों से जुड़ने के लिए प्रयोग किया जाता है। जब एक बार इसको किसी सर्वर के लिए विकसित कर दिया जाता है तो यह उसका अभिन्न अंग बन जाता है।
* APL-गणितीय समस्याओं को सुलझाने में प्रयोग की जाने वाली एक प्रोग्रामिंग भाषा ।
* ARPAnet-इसका पूरा नाम एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी है। यह अमेरिका की एक रक्षा सम्बन्धी संस्था है। रक्षा सम्बन्धी कार्यों के लिए इसी एजेंसी ने सन् 1970 में इंटरनेट स्थापित किया था।