Hindi Letter on “Bus me Yatra karte Samay Mobile Gum Ho jane par Police Adhikari ko Suchna dete hue Patra”.

बस में यात्रा करते समय आपका मोबाइल फोन गुम हो गया। अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना देते हुए पत्र लिखिए।

रेस क्लब,

नई दिल्ली।

दिनांक : 25 अगस्त, 20xx

सेवा में

थानाध्यक्ष महोदय

अशोक लाईन

नई दिल्ली।

विषयः बस यात्रा के दौरान मोबाइल फोन की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में।

मान्यवर,

मेरा नाम रमेश पांडेय है। कल दिनांक 24 अगस्त दोपहर 2 बजे मैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए अशोक होटल बस स्टॉप से चढ़ा। भीड़ के कारण खड़े-खड़े ही यात्रा करनी पड़ी। गंतव्य आने पर पता चला कि मेरी जेब से किसी ने मेरा मोबाइल चुरा लिया है। मेरा मोबाइल ‘नोकिया’ का म्यूजिक एक्सप्रेस है। इसे मैंने 4 दिन पहले ही खरीदा था। आपसे अनुरोध है कि चोर का पता लगवाकर मोबाइल वापस दिलवाने की कृपा करें और चोर को दंडित करें।

धन्यवाद

भवदीय

रमेश पांडेय

Leave a Reply