Hindi Letter for “Mohalle ki Safai ke liye Swasthya Adhikari ko patra”, “मौहल्ले की सफाई के सम्बन्ध में स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र” Hindi letter for Class 9, 10, Class 12 and B.A Others.

दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखकर उनसे अपने मौहल्ले की सफाई का अनुरोध कीजिए।

सेवा में,

 

श्रीयुत् स्वास्थ्य अधिकारी,

दिल्ली नगर निगम,

दिल्ली।

 

विषय : मौहल्ले की सफाई के सम्बन्ध में पत्र |

 

श्रीमान जी,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र करतार नगर की ओर आकर्षित कराना चाहता हैं। इस क्षेत्र से कई पत्र आपके विभाग में भेजे गये हैं, परन्तु शायद सम्वन्धित अधिकारियों ने उन्हें बिना पढ़े ही रद्दी की टोकरी में डाल दिया है। इस क्षेत्र में सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे हैं। स्थान-स्थान पर कूड़े के ढेर लगाकर उठाने का नाम ही नहीं लेते। 15 दिन से यहाँ सफाई कर्मचारी नहीं आए हैं। मौहल्ले का वातावरण दूषित हो गया है। चारों ओर मच्छर व मक्खियों का साम्राज्य छा गया है। दुर्गन्ध से उठना-बैठना, खाना-पीना, सोना दुश्वार हो गया है। सड़कों व नालियों के गंदा होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर एकत्रित हो गया है। आने-जाने में असुविधा होती है। यदि यहाँ सफाई न की गई तो महामारी फैलने की आशंका है। सड़ी सब्जियों व फल। बुरी तरह से दुर्गन्ध फैला रहे हैं। अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि जो यहाँ के सफाई कर्मचारी हैं, उन्हें शीघ्र सफाई कराने का निर्देश देने की कृपा करें। हम इसके लिए आपके बड़े आभारी होंगे।

भवदीय, डी.एन. शर्मा (मन्त्री )

करतार नगर, नागरिक समिति,

दिल्ली।

 

दिनांक : 29 जुलाई 1999

One Response

  1. safal April 21, 2019

Leave a Reply