Hindi Letter for “Ghar par Jaruri kam ke liye Prarthna Patra”, “घर पर जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र” for class 7, 8, 9, 10, and 12.

अपने स्कूल के मुख्याध्यापक जी को घर पर जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र लिखो।

सेवा में

 

मुख्याध्यापक,

……… स्कूल,

……… शहर।

 

श्रीमान जी,

निवेदन है कि मेरे घर में मेहमान आ जाने के कारण और घर में पिता कनहान क कारण म स्कूल नहीं आ पाऊँगा। इसलिए कृपा करके मझे दो दिन का अवकाश देने की पा कर।

धन्यवाद सहित,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

मोहित,

कक्षा- आठवी (सी)

तिथि : 1 जून, 2011

Leave a Reply