व्यापार प्रबंधक राष्ट्रीय पुस्तक न्यास को मुंशी प्रेमचंद लिखित पुस्तकें वी.पी.पी. द्वारा भेजने हेतु एक पत्र लिखिए ।
सेवा में
व्यापार प्रबंधक
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास
नई दिल्ली
दिनांक : 14 जनवरी, 20xx
महोदय,
आपके न्यास द्वारा प्रकाशित मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित निम्न पुस्तकें भेजने की कृपा करें।
सेवासदन 3 प्रतियाँ
कर्मभूमि 5 प्रतियाँ
निर्मला 6 प्रतियाँ
गोदान 10 प्रतियाँ
प्रतिज्ञा 4 प्रतियाँ
ये सभी पुस्तकें वीपीपी द्वारा भिजवाने की व्यवस्था करें। इसके लिए श्रीमान की आभारी रहूँगी।
भवदीया
मंजु शर्मा
रामगढ़,
राँची, झारखंड ।