Hindi Essay on “Meri Dadi Ji ”, “मेरी दादी जी”, Hindi Essay for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरी दादी जी

Meri Dadi Ji 

 

दादी माँ का नाम सुनते ही हमें रोचक कहानियों की याद आती है। मेरी दादी के बाल सफ़ेद हैं परंतु उनकी चाल तेज और स्फूर्ति से भरी है। वे अपने सभी काम स्वयं करती हैं और हमारा भी पूरा ध्यान रखती हैं।

दादी माँ आस-पास के सभी लोगों की समय-समय पर सहायता  करती हैं। सभी उन्हें बहुत आदर और प्रेम से मिलते हैं।

दादी माँ के बनाए सरसों के साग की तो कोई तुलना ही नहीं है। दादी माँ मेरे गृहकार्य में मेरी सहायता करती हैं और परीक्षा के लिए मेरी तैयारी भी करवाती हैं।

दादी माँ मुझे और मेरे मित्रों को खूब कहानियाँ सुनाती हैं और बीमार होने पर घरेलु दवाइयों से उपचार भी करती हैं। मुझे मेरी दादी बहुत प्रिय हैं।

Leave a Reply