गरमी की छुट्टियाँ
Garmiyo ki Chuttiya
उत्तर भारत में गरमी की लू से बचने के लिए स्कूलों में छुट्टियाँ कर दी जाती हैं। दो माह का यह अवकाश हमें कई चीजें सीखने का अवसर देता है।
मैंने अपनी इन छुट्टियों का भरपूर आनंद उठाया। रोज सुबह मैं पिता जी के साथ सैर के लिए बगीचे में जाता था। वहाँ मैंने नए मित्र बनाए और उनके साथ क्रिकेट की कोचिंग भी शुरू की।
दिन में कुछ समय सो कर और कुछ अपने गृहकार्य में बिताकर मैं शाम को चित्रकारी की कक्षा के लिए चला जाता था। फिर मैं अपने पसंद । के कार्यक्रम टी.वी. पर देखता।
हम कुछ दिन मसूरी भी बिताकर आए। इन छुट्टियों में मेरी चित्रकारी और क्रिकेट दोनों अच्छे हो गए। अपनी अगली छुट्टियों में मैं क्रिकेट कप में अवश्य जाऊँगा।