Hindi Essay on “Aao Chitra Bnaye”, “आओ चित्र बनाएँ ”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

आओ चित्र बनाएँ 

Aao Chitra Bnaye

 

प्रकृति रंगों से भरी है और इसके रंग तस्वीर में उतारना एक कला है।

कागज़ की सफ़ेद सतह पर हम अपनी कल्पनाशक्ति से कुछ भी बना सकते हैं। कागज का आकार, हम जो तस्वीर बनाना चाहते हैं, उसके अनुसार होना चाहिए। हमें नुकीली और घिसी हुई दोनों तरह की पेंसिल और मिटाने के लिए रबड़ भी चाहिए। ‘वाटर कलर’ और पतले, मोटे ‘ब्रश भी तैयार रखने चाहिए।  

तस्वीर की रूपरेखा नुकीली पैंसिल से बनानी और उसकी बारिकियाँ। घिसी हुई पैंसिल से उभारनी चाहिए। रंग भरते समय पानी का कम-सेकम प्रयोग करें। जहाँ दो रंग मिलाने हों उन्हें अलग कागज पर लगाकर अवश्य जाँच लें।

तस्वीर सूखने पर उसे गत्ते या मोटे कागज के फ्रेम में लगाएँ।

Leave a Reply