आपके मित्र नरेश चावला ने फरीदाबाद के सैक्टर में नया मकान बनाया है। गृह-प्रवेश के अवसर पर आप आमंत्रित हैं किंतु जा पाने में असमर्थ हैं। पत्र द्वारा शुभकामनाएँ व्यक्त कीजिए। आप हैं-दिनेश मोहन, 44, गोपाल नगर, मथुरा के निवासी।
दिनेश मोहन
44, गोपाल नगर
मथुरा
दिनांक : मार्च 15, 2015
प्रिय नरेश
सप्रेम नमस्कार!
आपको नए मकान की बहुत-बहुत बधाई! मैंने निर्माण के दौरान इसके डिजाइन और रचना की खूबियों को देखा था। मन ही मन सोचा था कि काश मेरा घर भी इतना सुंदर, खुला, हवादार और आरामदायक हो। यह नया आवास आपके जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा करे। आपका सुख और बढ़े। उस दिन मेरी परीक्षा है, इसलिए उपस्थित न हो सकूँगा। अत: कृपया मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार करें। मैं अवसर मिलते ही जरूर आऊँगा।
घर में सबको मेरी नमस्ते तथा शुभकामनाएँ।
आपका
दिनेश