Hindi meaning of Computer Words “Berry Clifford”, “Beta Testing”, “Bevel-”, “Bias”, “Bidirectional-”, “Bidirectional Printer”, Computer Dictionary in Hindi with definition.

“Berry Clifford”, “Beta Testing”, “Bevel-”, “Bias”, “Bidirectional-”, “Bidirectional Printer”

 

 

 Berry Clifford-एक आविष्कारकर्ता  इन्होंने प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का आविष्कार सन् 1939 में किया था।

 

Beta Testing-किसी भी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर का प्रयोग से पहले की गई टेस्टिंग को Testing कहते हैं।

Bevel-एक प्रकार का प्रभाव है जो किसी ग्राफिक्स के बार्डर को बटन के रूप में परिवर्तित होकर

उसे त्रिआयामी कर देता है।

Bias-किसी सन्दर्भित क्षेत्र की स्थापना के लिए किसी उपकरण में विद्युतीय अथवा चुम्बकीय शक्ति

को डालना।

Bidirectional-डेटा का वह प्रवाह जो किसी तार में एक साथ ही उल्टी दिशाओं में प्रवाहित है।

Bidirectional Printerएक प्रकार का प्रिंटर जो दायीं से बायीं ओर प्रिंटिंग जिस गति से करता है, उसी गति से बायीं ओर से दायीं ओर भी करता है।

Leave a Reply