नौकरी में आवेदन हेतु प्रार्थना पत्र
Naukari me Aavedan hetu Prarthna Patra
प्रतिष्ठा में
श्रीयुत प्रबंधक,
राष्ट्रीय विद्यालय,
उदयपुर (राजस्थान)
महोदय,
दैनिक ‘नवभारत टाइम्स’ के दिनांक 3.12.2000 के अंक में। प्रकाशित आपका शिक्षकों की आवश्यकता विज्ञापन बढ़कर अत्यन्त प्रसन्नता हुई। आपके विज्ञापन के अनुसार मैं स्वयं को भाषाध्यापक के पद के लिए आपके समक्ष उपस्थित कर रहा हूँ। आपके विज्ञापनानुसार मुझमें वे समस्त योग्यताएँ हैं, जो आपको अभीष्ट हैं। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से हिन्दी में एम०ए० प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। हिन्दी साहित्य सम्मेलन की उत्तमा परीक्षा का प्रमाण-पत्र भी मेरे पास है। मुझे अध्यापन के क्षेत्र में पाँच वर्ष का अनुभव भी है।
मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ, यदि आप मुझे सेवा का अवसर प्रदान करेंगे, तो मैं अपनी सेवाओं से आपको और विद्यालय के छात्रों को सदैव संतुष्ट रखूँगा। आशा है कि आप मेरे प्रार्थनापत्र पर विशेष रूप से विचार करेंगे ।
प्रार्थी,
ईश्वर चन्द्र
15 ग-25 जवाहर नगर, जयपुर ।
दिनांक 6.12.2000