विजय तेंडुलकर
Vijay Tendulkar
जन्म: 6 जनवरी 1928, मुंबई
निधन: 19 मई 2008, पुणे
- नाटककार विजय तेंडुलकर के पिता मराठी रंगमंच से जुड़े थे । लेखन मेंउनकी गहरी रुचि थी, इसलिए वे भी नाटकों एवं लेखन के प्रति झुकते चले गए ।
- शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने एक प्रिंटिंग प्रेस में ‘अप्रैटिस’ के रूप में काम करना शुरू कर दिया । वहाँ प्रूफ पढ़ते थे ।
- सन् 1948 में मराठी ‘नवभारत’ के उपसंपादक हुए।
- उन्होंने वसुधा, दीवाली आदि अनेक मराठी पत्रिकाओं का संपादन किया । लंबे समय तक महाराष्ट्र टाइम्स में लेख लिखते रहे।
- विजय तेंडुलकर ने युवावस्था में ही नाटकों में अभिनय प्रारंभ कर दिया था ।
- सन् 1949 में उन्होंने पहली कहानी अमाच्यावेर कोन प्रेम कार्नर’ और 1955 में पहला नाटक गृहस्थ लिखा ।
- उन्होंने ‘मोनस नवाचे’ सखाराम बिंदेक.घासीराम कोतवाल, कमला, कन्यादान आदि 29 नाटकों, 25 एकल अभिनयात्मक एवं 12 बाल नाटकों की रचना की बहुत-से नाटकों का निर्देशन और कुछ में अभिनय भी किया।
- उनके लघु कथा संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं । उन्होंने आक्रोश, सरदार जैसी हिन्दी फिल्मों की पटकथा भी लिखी ।
- सन् 1979 में वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के उपाध्यक्ष बने।
- उनको कमलदेवी चट्टोपाध्याय अवार्ड, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, पद्मभूषण, कालिदास और सरस्वती सम्मान जैसे अनेक क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।