विजय अमृतराज
Vijay Amritraj
जन्म: 14 दिसंबर 1953 (आयु 69 वर्ष), चेन्नई
- श्री विजय अमृतराज टेनिस के जाने-माने खिलाड़ी हैं।
- उनका जन्म खेलप्रेमी परिवार में हुआ था। उनके पिता श्री आर.एस. अमृतराज चेनई क्रिश्चियन कॉलेज के मशहूर खिलाड़ी थे ।
- माँ अपने समय में टेनिस की अच्छी खिलाड़ी थीं।
- विजय अमृतराज ने लायल कॉलेज, चेनई से शिक्षा प्राप्त की।
- टी.ए. रामाराव जैसे प्रशिक्षक से टेनिस का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
- सन् 1971 में उन्होंने नेशनल जूनियर चैंपियनशिप जीती ।
- सन् 1972 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती । सन् 1973 में विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी राड लेवर को हराया ।
- ‘हॉल ऑफ फेम’ टेनिस में तीन बार चैंपियन रहे।
- हांग-कांग प्रतियोगिता, बेटन बुड्स की वाल्वी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया ।
- सन् 1982 में भारतीय डेविस कप के कप्तान रहे।