शिवाजी गणेशन
Sivaji Ganesan
(Indian Actor)
जन्म: 1 अक्टूबर 1928, विलुप्पुरम
मृत्यु: 21 जुलाई 2001 (उम्र 72 वर्ष), चेन्नई
- शिवाजी गणेशन का असली नाम विल्लुपुरम चित्रिदा गणेशन है।
- उन्होंने छः वर्ष की आयु में ही नाटक कम्पनी में काम करने के लिए घर छोड़ दिया था ।
- उन्होंने नाट्य संस्था सरस्वती गणसभा में अभिनेता के रूप में अपना कैरियर शुरू किया।
- रंगमंच से फिल्मों में उनका प्रवेश सन् 1952 में हुआ।’पराशक्ति’ फिल्म से शुरूआत करके उन्होंने लगभग 263 तमिल, नौ तेलुगु, दो कन्नड़ और एक हिन्दी फिल्म में काम किया । वे संवाद अदायगी के लिए विशेष रूप से पसंद किए जाते थे।
- अपनी विशिष्ट अभिनय शैली के कारण उन्हें देश-विदेश में निरंतर सम्मानित किया जाता रहा । मिस्र के राष्ट्रपति जनरल नासिर ने सन् 1960 में कैरो अफ्रोएशियन फिल्म समारोह में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया ।
- अमेरिका के राष्ट्रपति कैनेडी ने उन्हें विशेष आमंत्रण दिया था । सन् 1954-64 के बीच उन्हें 19 क्षेत्रीय अवार्ड मिले । सन् 1966 में पद्म-श्री तथा 1984 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया ।
- राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए । सन् 1996 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया ।
- शिवाजी गणेशन राजनीति में भी सक्रिय रहे। वे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के प्रचारक रहे।
- बाद में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए ।
- सन् 1988 में उन्होंने अपना पृथक क्षेत्रीय दल गठित कर लिया जिसे 1990 में जनता दल में विलीन कर दिया गया ।