रामानंद सागर
10 Lines on – Ramanand Sagar
Indian director
जन्म: 29 दिसंबर 1917, असल गुरुके, पाकिस्तान
निधन: 12 दिसंबर 2005, मुंबई
- सुप्रसिद्ध फिल्म एवं धारावाहिक निर्माता श्री रामानंद सागर के पिता श्री डी.एन. चोपड़ा थे ।
- एम.ए. करने के बाद श्री सागर पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गए ।
- दैनिक मिलाप से जुड़े रहे। सन् 1944 में वे शालीमार स्टूडियो के सहायक निदेशक बने।
- इसी दौरान उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भी भाग लिया ।
- ‘और इंसान मर गया’ जैसे कई नाटक लिखे ।
- निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म मेहमान’ आई ।
- उन्होंने बड़ी बहू, आँखें, जिंदगी, आरजू जैसी कई हिट फिल्मों का निर्माण एवं निर्देशन किया ।
- रामायण, महभारत, कृष्ण आदि उनके सुप्रसिद्ध धारावाहिक हैं ।
- देश-विदेश में उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।
- वे पूना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य, राष्ट्रीय फिल्म विकास प्राधिकरण के सदस्य तथा अनेक सरकारी विभागों से जुड़े रहे।