10 Lines on “Joginder Singh Saini” (Athletics coach) “जोगिन्दर सिंह सैनी’” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

जोगिन्दर सिंह सैनी

Joginder Singh Saini

(एथलेटिक्स कोच)

जन्म: 1 जनवरी 1930, पंजाब 

मृत्यु: 1 मार्च 2020

  1. शारीरिक शिक्षाविद् से प्रशिक्षक बने श्री सैनी ने राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला में एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया है।
  2. एथलीटों को प्रशिक्षण देने के अतिरिक्त उन्होंने प्रशिक्षक भी तैयार किए हैं।
  3. सैनी को भारत के कुछ प्रतिष्ठित ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों को निखारने का श्रेय जाता है।
  4. सैनी ने 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले गुरबचन सिंह रंधावा को डेकाथलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
  5. उन्होंने इसके अलावा दिग्गज मैराथन धावक शिवनाथ सिंह को भी ट्रेनिंग दी।
  6. वह 1970 से 1990 के दशक के बीच कई वर्षों तक राष्ट्रीय एथलेटिक्स टीम के मुख्य कोच रहें।
  7. वह 1978 एशियाई खेलों में आठ स्वर्ण सहित 18 पदक जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे।
  8. ‘सैनी साहब’ के नाम से मशहूर सैनी 2004 तक कोचिंग से जुड़े रहे।
  9. प्रशिक्षक के रूप में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें 1997 के द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  10. मार्च 2020 में उनका निधन हो गया।

Leave a Reply