पर्यावरण संरक्षण
Environmental Protection
1.पर्यावरण रक्षण, जीवन विलक्षण।
2.शुद्ध पर्यावरण जीवन वरदान,
प्रदूषण सब खतरों की खान।
3.जन जन की है यही पुकार,
स्वच्छ वातावरण जीवनाधार ।
4.प्रकृति से कभी न तोड़ो नाता,
हम सबकी ये भाग्य-विधाता।
5.हरे पेड़ धरा हरियाली,
घटे भूमिक्षरण बढ़े खुशहाली।
6.जल, थल, नभ में गूंजे नारा,
स्वच्छ हो पर्यावरण हमारा।
7.प्रदूषण है जीवन भक्षक,
पर्यावरण है सच्चा रक्षक।
8.निर्मल जल हो, निर्मल वायु,
पल-पल बढ़े जीव की आयु।
9.शुद्ध पर्यावरण जीवनाधार,
जल, थल, नभ में बहे बयार।
10.पेड़ कटें जो बेशुमार,
है पर्यावरण पर अत्याचार।
11.हरा-भरा हो आंगन प्यारा,
यही है संकल्प हमारा।
12.हर आंगन हो हरा-भरा,
हरियाली से सजे धरा।