बूढ़ी और पोते के बीच हुए संवाद को लिखें।
Write the dialogue between the grumpy grandmother and the grandson.
दादी : बेटा, आ गए मेले से।
पोता : हाँ दादी, रात होने से पहले घर पहुंच गया।
दादी : वहाँ तुमने क्या-क्या खाया ?
पोता : दादी, मैंने वहाँ मिठाई, चाट-पकौड़े आदि खाए।
दादी : क्या अपने लिए कोई खिलौना ले कर आए?
पोता : नहीं, खिलौने तो जल्दी टूट जाते हैं, न !
दादी : बेटा, तू अपनी पीठ पीछे क्या छिपा रहा है?
पोता : दादी, तुम्हारे लिए मैं कुछ लेकर आया हूँ।
दादी : दिखा तो, क्या लाया है ?
पोता : रोटी सेंकते समय तुम्हारे हाथ जल जाते थे, इसलिए तुम्हारे लिए यह चिमटा लाया हूँ।
दादी : (भरे गले के साथ) अरे! तूने मेले से अपने लिए कुछ न खरीद कर मेरे लिए यह चिमटा
क्यों खरीदा ?
पोता : मेरे खिलौनों से इस चिमटे की अधिक ज़रूरत थी, इसीलिए लाया हूँ।
दादी : तूने दादी का इतना ख्याल रखा। भगवान तुझे लंबी आयु दे।