Vijay Hazare, विजय हजारे– Biography, Birth, Achievements, Records, Career Info, Age, Complete Essay, Biography, Paragraph in Hindi.

विजय हजारे

Vijay Hazare

 

जन्म : 11 मार्च, 1915 जन्मस्थान : सांगली, महाराष्ट्र

विजय हज़ारे भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने टेस्ट मैच में 6 वर्षों तक भारत में अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। 1952 में उनके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टैस्ट विजय चेन्नई में प्राप्त की।

विजय हजारे ने 1946 से 1952 के बीच छह वर्ष तक भारत के लिए बल्लेबाज़ी का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 30 टेस्ट मैच खेले और कुल 2192 रन 47.65 रनों के औसत से बनाए।

विजय हजारे का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। उन्होंने घरेलू मैचों में महाराष्ट्र, केन्द्रीय भारत तथा बड़ौदा टीमों के लिए क्रिकेट खेला। विजय हजारे ने बल्लेबाजी के अतिरिक्त दाहिने हाथ के मीडियम पेसर के रूप में गेंदबाज़ी भी की। उन्होंने मात्र 60 रन देकर 20 विकेट भी लिए।

विजय हजारे का प्रथम श्रेणी क्रिकेट का कैरियर भी बहुत शानदार रहा, जिसमें उनका औसत 58.38 का रहा। उन्होंने प्रथम श्रेणी के 238 मैच खेले, जिनमें 18740 रन बनाए। इसमें उनके 60 शतक भी शामिल हैं। उनके प्रथम श्रेणी मैच के कैरियर में दो बार ऐसे शानदार मौके आए जब उन्होंने तिहरे शतक बनाए। एक बार उन्होंने 316 रन बनाए और नाबाद रहे, दूसरी बार उनके बनाए 309 रन यादगार बन गए क्योंकि तब पूरी टीम का स्कोर 387 रन था।

विजय हजारे ने टेस्ट मैच में 7 शतक लगाए, जिनमें से दो शतक उन्होंने एक ही मैच में लगाए। ये दोनों शतक विजय हजारे ने 1947-48 में एडीलेड में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध लगाए थे। दो अन्य शतक उन्होंने कप्तान के रूप में अपने प्रथम दो मैचों में लगाए, जो 1951 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए थे।

उन्होंने प्रथम श्रेणी के मैचों में बहुत अधिक विकेट लिए थे। 24.61 के औसत से उन्होंने 595 विकेट लिए।

विजय हजारे, जहाँ बल्लेबाज़ तथा गेंदबाज़ के रूप में खूब सफल थे, टीम के कप्तान के रूप में उतने सफल नहीं हो सके। उन्होंने 14 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की, जिनमें से भारत एक टेस्ट मैच इंग्लैंड के विरुद्ध जीद सका. जबकि इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैच भारत ने हारे और अन्य 8 मैच ड्रा रहे।

हजारे 1960 में भारतीय क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन रहे। उस समय नरी कान्ट्रेक्टर भारतीय टीम के कप्तान थे। भारतीय क्रिकेट क्लब ने विजय हज़ारे को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ देकर सम्मानित किया है। इसमें उन्हें 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

उपलब्धियां :

  • विजय हजारे ने कप्तान के रूप में भारतीय टीम को टैस्ट मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम विजय (1952) दिलाई।
  • उन्होंने भारत की ओर से 30 टैस्ट मैच खेले, जिनमें 2,199 रन 65 रनों की औसत से बनाए।
  • उन्होंने टेस्ट मैच में 7 शतक लगाए जिसमें दो शतक आस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक ही मैच में लगाए। विजय हजारे ने दाहिने हाथ के मीडियम पेसर के रूप में 61 रन देकर 20 विकेट लिए।
  • उन्होंने प्रथम श्रेणी के 238 मैच खेले, जिनमें 38 के औसत से 18,740 रन बनाए।
  • प्रथम श्रेणी मैचों में विजय हजारे ने 60 शतक लगाए।
  • उन्होंने दो बार तिहरे शतक लगाए। एक बार 316 नाबाद रन बनाए, दूसरी बार 309 रन बनाए। उस समय पूरी टीम का स्कोर 387 रहा था।
  • प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 61 के औसत से 595 विकेट लिए।
  • उन्होंने 14 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की।
  • विजय हजारे को ‘क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया’ की ओर से ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।

Leave a Reply