Sunil Gavaskar , सुनील गावस्कर– Biography, Birth, Achievements, Records, Career Info, Age, Complete Essay, Biography, Paragraph in Hindi.

सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar 

 

जन्म : 10 जुलाई, 1949 जन्मस्थान : मुम्बई (महाराष्ट्र)

विश्व के महानतम बल्लेबाजों में सुनील गावस्कर की गिनती की जाती है। उनका पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है। सुनील गावस्कर आज तक

एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में एक हज़ार या अधिक रन बनाए और यह करिश्मा उन्होंने चार बार कर दिखाया। सुनील गावस्कर ने अनेक नए रिकार्ड बनाए तथा पुराने रिकार्ड तोड़े। उन्होंने सर्वाधिक 34 शतक बनाने का रिकार्ड बनाया तथा टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले विश्व के प्रथम खिलाड़ी बने।

सुनील गावस्कर की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल तथा सेंट जेवियर्स कालेज में हुई। उन्होंने क्रिकेट की शिक्षा ‘गिल्स’ तथा ‘हैरिस’ शील्ड टूर्नामेंट के लिए खेलते हुए प्राप्त की।

उन्होंने पश्चिमी जोन के लिए खेलते हुए अखिल भारतीय स्कूल टूर्नामेंटों में बहुत अच्छा स्कोर बनाया। उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें जे. सी. मुखर्जी मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया गया। उसके पश्चात् सेंट जेवियर्स कालेज में पढ़ते हुए भी उन्होंने “इंटर यूनीवर्सिटी क्रिकेट में उत्तम सफलता प्राप्त की। उन्होंने दादर संघ में शामिल होकर विज्जी ट्राफी के लिए खेला और उन्हें बम्बई टीम में आने के लिए न्यौता मिल गया। जिसमें उन्होंने ईरानी ट्राफी व रणजी ट्राफी के लिए खेला।

सुनील गावस्कर ने अनेक नए रिकार्ड बनाए तथा पुराने रिकार्ड तोड़े। उन्होंने सर्वाधिक 34 शतक बनाने का रिकार्ड बनाया तथा टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले विश्व के प्रथम खिलाड़ी बने। बाद में एलन बार्डर ने उनका रिकार्ड तोड़ा।

सुनील गावस्कर आज तक एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में एक हज़ार रन बनाए और यह करिश्मा उन्होंने चार बार कर दिखाया।

कल एक वर्ष (12 माह) में 1984 रन बनाने का रिकार्ड भी सनील ग के नाम है। उन्होंने 17 अक्तूबर 1978 से 13 अक्तूबर 1979 के बीच दो द्विशतक, 6 शतक, 9 अर्धशतक लगाकर 1981 रन बनाने का अभूतपूर्व रिकार्ड बनाया।

‘लिटिल मास्टर’ के नाम से जाने जानेवाले सुनील गावस्कर का कद 5′-4 है वह एक सफल ‘ओपनिंग बल्लेबाज़ रहे और अपनी स्ट्राइक फ्रंट फुट व विकेट के दाहिनी व बाईं ओर खेलते थे।

उन्होंने रणजी ट्राफी में लगातार तीन शतक बनाए और 1971 में वेस्टइंडीज़ में खेलने के लिए उनका चयन हो गया। उन्होंने अपना प्रथम टेस्ट मैच मार्च में त्रिनिडाड के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वीन्स पार्क ओवल में खेला। उनके 65 तथा 67 अविजित रनों के कारण भारतीय टीम पहली बार वेस्टइंडीज़ पर विजय पा सकी। वह ऐसे प्रथम भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे जिसने अपने पहले टेस्ट मैच में इतने अधिक रन बना डाले। उन्होंने इस सीरीज में 116 तथा 64 अविजित, 117 अविजित जैसे रनों की पारी खेलकर कुल 700 रन बना डाले। उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के विरुद्ध सर्वाधिक शतक व किसी एक टीम के विरुद्ध (वेस्टइंडीज़) सर्वाधिक रन बनाए।

सुनील गावस्कर वर्षों पूर्व क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए 1970 से 1987 तक खेला और अनेकों कीर्तिमान स्थापित किए। उनके बनाए कुछ कीर्तिमान आज भी कायम हैं।

उपलब्धियां :

  • वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। में उन्होंने अनेक क्रिकेट रिकॉर्ड बनाए हैं।
  • उन्होंने सर्वाधिक 34 शतक लगाए थे। में सुनील गावस्कर पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने टैस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार दोनों पारी में शतक लगाया।
  • टैस्ट इतिहास में वह एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाए। यह करिश्मा उन्होंने चार बार कर दिखाया।
  • बारह महीनों में सर्वाधिक रन बनाने का श्रेय भी गावस्कर को है।
  • उन्होंने 17 अक्तूबर, 1978 से 13 अक्तूबर, 1979 के बीच 1984 रन बनाकर रिकॉर्ड बना डाला।
  • उन्हें ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से जाना जाता है।
  • उन्होंने 125 टेस्ट मैच खेले जिसमें 12 की औसत से 10,199 रन बनाए जिनमें 34 शतक, 45 अर्धशतक शामिल हैं।
  • उन्होंने 108 एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें 3099 रन बनाए।
  • एक दिवसीय मैचों में गावस्कर ने 27 अर्धशतक व एक शतक लगाए।
  • उन्होंने सर्वाधिक शतक वेस्टइंडीज के विरुद्ध लगाए।
  • उन्होंने कुल 125 टेस्ट मैच खेले तथा सर्वाधिक स्कोर 286 रन का रिकार्ड बनाया।
  • उन्होंने 4 बार दोहरा शतक लगाया। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 220 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 291 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 204 व 236 रन बनाए जो उस वक्त का रिकार्ड है।
  • सुनील गावस्कर ने कुल 10,199 रन बनाए।
  • उन्होंने 90 से अधिक रन भी 5 बार बनाए, जब वह शतक बनाने से चूक गए।
  • पाकिस्तान के विरुद्ध 97, 91, 96, वेस्टइंडीज के विरुद्ध 90, आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 90 रन बनाए।
  • उनके रनों का कुल औसत 12 है।
  • गावस्कर ने तीन बार दोनों पारियों में शतक जमाए। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 142 व 220 रन, पाकिस्तान के विरुद्ध 111 व 137 रन, वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध 107 व 182 रन उन्होंने बनाए। यह करिश्मा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।
  • गावस्कर ने कुल 34 बार शतक लगाए। गावस्कर ने 45 बार अर्द्धशतक लगाए।
  • एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक व 27 अर्द्धशतक लगाकर उन्होंने 3092 रन बनाए।

Leave a Reply