Hindi Patra Lekhan “स्नातकोत्तर कक्षाएँ आरंभ करने की अनुमति के लिए आयुक्त,शिक्षा विभाग को पत्र” Hindi Letter for Class 8, 9, 10, 12 Cbse Examination.

आयुक्त, शिक्षा विभाग, पंजाब की ओर से राज्य के महाविद्यालय को पत्र लिखिए जिसमें आगामी शिक्षा-सत्र से स्नातकोत्तर कक्षाएँ चालू करने की अनुमति हो। (काल्पनिक)

संख्या-पं० (शिक्षा) क०सं०/1/1388-05

शिक्षा विभाग

पंजाब सरकार

चंडीगढ़

प्रेषक

आयुक्त

शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय

पंजाब सरकार, चंडीगढ़

सेवा में

प्राचार्य

डी०ए०वी० महाविद्यालय

पठानकोट

दिनांक : ……….

विषय : स्नातकोत्तर कक्षाएँ आरंभ करने की अनुमति।

महोदय

आपके महाविद्लाय ने पिछले सत्र में स्नातकोत्तर कक्षाएँ आरंभ करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन आर्थिक कारणों से यह अनुमति नहीं दी जा सकी। संप्रति पठानकोट के नागरिकों की ओर से इस संबंध में एक स्मरण-पत्र मिला है। शिक्षा विभाग अनुभव करता है कि इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को काफी कष्ट उठाना पड़ता है और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए दिल्ली या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है।

इस संबंध में पंजाबी विश्वविद्यालय से आवश्यक संबद्धता प्राप्त कर लें और इस सत्र से हिंदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान तथा समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर कक्षाएँ आरंभ कर सकते हैं।

भवदीय

(ह०) आयुक्त, शिक्षा विभाग

पंजाब सरकार

Leave a Reply