Simple Living High Thinking “सादा जीवन: उच्च विचार” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph, Nibandh for Class 8, 9, 10, 12 Students.

सादा जीवन: उच्च विचार

Simple Living High Thinking

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन का मूल सिद्धांत था-सादा जीवन : उच्च विचार। भारतीय संस्कृति इसी सिद्धांत पर टिकी हुई है। भारत में जिन्हें भी सम्मान दिया गया, वे उच्च विचारों वाले सरल-सीधे इनसान थे। बुद्ध ने महानता तब अर्जित की, जब वे राजपाट छोडकर वनवासी हो गए। श्रीराम को भी महिमा तब मिली जब वे राजसी वैभव छोड़कर कोल-भीलों से गले मिले। कृष्ण की महानता सुदामा से मैत्री निभाने में है और सरल-सीधी गोपियों के साथ रास रचाने में है। वास्तव में सरल-सीधा इनसान मनुष्यता की सबसे ऊँची सीढी पर होता है। उसके उच्च विचार उसे सबका प्रिय बना देते हैं। साधु-संन्यासी और संत-महात्मा सबके प्रिय होते हैं। वे सबके करीब भी होते हैं। इसका मूल कारण है-उनकी सादगी और पवित्रता।

Leave a Reply