स्थिर विद्युत प्रयोग
Static Electricity Usage
आइए, इस प्रयोग की सहायता से सकारात्मक और नकारात्मक आवेशित कणों (charged particles) के बारे में जानते हैं। क्या आप इनके आकर्षित या प्रतिकर्षित होने पर नियन्त्रण रख सकते हैं?
आवश्यक सामग्री: 2 फूले हुए गुब्बारे (धागे से बँधे हुए), अलुमिनियम का कैन, ऊनी कपड़ा, आपके बाल।
प्रयोग की विधि: 1. दोनों गुब्बारों को, एक के बाद एक, ऊनी कपड़े से रगड़ें। फिर दोनों गुब्बारों को एक-दूसरे के पास लायें। क्या दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हो रहे हैं या कि प्रतिकर्षित?
- एक गुब्बारे को अपने बालों पर कुछ देर तक रगड़ें। धीरे से गुब्बारे को हटायें। आईने के सामने खड़े होकर देखें कि क्या हो रहा है।
- अलुमिनियम के कैन को मेज पर रखें। अपने बालों पर फिर से गुब्बारे को रगड़ें और कैन के पास लायें और देखें। अब धीरे-से गुब्बारे को कैन से दूर ले जाइए। कैन पी पीछे आयेगा।
अवलोकन: गुब्बारे को ऊनी कपड़े या फिर बालों पर रगड़ने पर उसमें स्थिर विद्युत उत्पन्न होती है। इसमें नकारात्मक आवेशित कण, सकारात्मक आवेशित वस्तु की ओर आकर्षित होते हैं। जब आप गुब्बारों को कपड़े या बालों से रगड़ते हैं, तो वे नकारात्मक आवेशित हो जाते हैं, क्योंकि वे कपड़े या बालों से इलेक्ट्रॉन लेकर उन्हें सकारात्मक कर देते हैं। कहा जाता है की विपरीत आकर्षित करते हैं और इस प्रयोग से यही साबित होता है। आपके सकारात्मक आवेशित बाल नकारात्मक आवेशित गुब्बारे की ओर आकर्षित होते हैं और उसके दूर जाने पर उससे मिलने के लिए सिर पर खड़े हो जाते हैं। इसी तरह, अलुमिनियम का कैन नकारात्मक आवेशित गुब्बारे की ओर आकर्षित होता है, क्योंकि उसके आस-पास की जगह सकारात्मक आवेशित है। पहले प्रयोग में दोनों गुब्बारे ऊनी कपड़े से रगड़ने पर नकारात्मक आवेशित हो जाते हैं और एक-दूसरे से प्रतिकर्षित होते हैं।