Science Experiment “Make your own snowflake”,“बनायें अपना हिमकण” in Hindi for Class 8, 9, 10 and 12 Students.

बनायें अपना हिमकण

Make your own snowflake

आइए देखते हैं कि किस प्रकार आप बोराक्स और कुछ घरेलू सामान से हिमकण (snowflakes) बना सकते हैं। इस रोचक प्रयोग की सहायता से हिमकण बनाने की विधि जानिए और खाद्य-रंग की सहायता से रंग-बिरंगे हिमकण बना कर सजाइए।

 

आवश्यक सामग्री: धागा, 1 चौड़े मुँह का मर्तबान (jar), सफेद नल खोलने के तार (pipe cleaner), नीला खाद्य-रंग, उबलता हुआ पानी (किसी बड़े की सहायता से), बोराक्स, लकड़ी की छोटी रॉड/ पेंसिल।

प्रयोग की विधिः

  1. एक सफेद तार को तीन बराबर हिस्सों में काटिए। इन टुकड़ों को आपस में इस तरह बाँधिए जिससे कि यह एक षट्कोणीय सितारे के समान लगे। ध्यान दें कि सितारे के छोर एकसार हों। 2. इस सितारे के एक छोर में धागा बाँधिए और उस धागे का दूसरा सिरा लकड़ी की रॉड या पेंसिल से बाँधिए।
  2. अब मर्तबान को (किसी बड़े की सहायता से) खोलते हुए पानी से भरिए।
  3. हर एक कप पानी के लिए तीन चम्मच बोराक्स मिलाइए, एक बार में एक चम्मच।
  4. मिश्रण के घुलने तक उसे हिलाते रहें।
  5. अपने हिमकण को हल्का नीला रंग देने के लिए जरा-सा नीला खाद्य-रंग डाले।
  6. अब तार से बने सितारे को मर्तबान में इस तरह डालें कि पेंसिल मर्तबान के मुंह पर अटक जाये और आपका सितारा आराम से बोराक्स के विनियम में लटका रहे।
  7. अब रातभर इसे ऐसे ही रहने दें। सुबह आप देखेंगे कि आपका सितारा क्रिस्टल से ढका हुआ है।
  8. इसे आप अपने घर में सजावट की वस्तु की तरह रख सकते हैं।

अवलोकन: क्रिस्टल ऐसे अणुओं से बनते हैं, जोकि एक आवृत्ति में तीन आयाम तक बढ़ते हैं। बोराक्स को सोडियम बोरेट भी कहते हैं। यह सामान्यतः सफेद बुरादे के रूप में मिलता है, जोकि रंगविहीन और घुलनशील क्रिस्टल से बना होता है। आप बोराक्स को ठण्डे पानी की तुलना में उबलते पानी में ज्यादा मात्रा में घोल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गरम पानी के अणु तीन गति से एक-दूसरे से दूर जाते हैं और बोराक्स के अणु आराम से घुल पाते हैं। जब विलयन ठण्डा होता है, तो पानी के अणु वापस पास आते हैं, परन्तु बोराक्स का विलयन ज्यादा देर तक पकड़े नहीं रह पाते। इसलिए क्रिस्टल बनने शुरू हो जाते हैं और कुछ घण्टा में आपके पास क्रिस्टल से ढका हिमकण होता है।

Leave a Reply