Science Experiment “Make a Lava Lamp”,“बनायें एक लावा लैम्प” in Hindi for Class 8, 9, 10 and 12 Students.

बनायें एक लावा लैम्प

Make a Lava Lamp

Make-a-Lava-Lamp

इस मजेदार प्रयोग की मदद से आप बच्चों के लिए एक आसान-सा लावा लैम्प बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए कुछ घरेलू सामान, जैसे कि तेल, खाद्य-रंग, बोतल, इत्यादि और आप बना सकते हैं, एक मनोरंजक वस्तु।

आवश्यक सामग्री: पानी, प्लास्टिक की पारदर्शी बोतल, खाने वाला तेल, खाद्य रंग, अल्का-सेल्जर (या कोई और। बुलबुले छोड़ने वाली गोली)।

प्रयोग की विधि: 1. प्लास्टिक की बोतल को एक-चौथाई भाग तक पानी से भरें। (बेहतर होगा अगर आप इसके लिए कीप (funnel) का उपयोग करें।)

  1. अब बोतल को ऊपर तक खाने वाले तेल से भर दें।
  2. पानी और तेल के अलग होने तक इन्तजार करें।
  3. अपने मनपसन्द खाद्य-रंग की करीब दर्जन भर बूंदें बोतल में डालें और देखें रंग किन तरह तेल की परत से होता हुआ पानी में घुलता है।
  4. अल्का-सेल्जर की गोली के छोटे टुकड़े करें और एक टुकड़ा बोतल में डालें। बोतल में धीरे-धीरे सनसनाहट होनी शुरू हो जायेगी।
  5. जब सनसनाहट रुक जाये, तो फिर से गोली का एक और टुकड़ा बोतल में डालें और खेल का आनन्द लें।

अवलोकनः अगर आपने इस पुस्तक में लिखित तेल और पानी का प्रयोग किया होगा, तो आपको अवश्य ज्ञात होगा कि तेल का घनत्व पानी की तुलना में कम होने की वजह से, तेल पानी की सतह पर तैरता है। यहाँ खाद्य-रंग तेल से होता हुआ पानी तक पहुँचता है और उसमें घुल जाता है। आपके द्वारा छोड़ा गया अल्का-सेल्जर का टुकड़ा पानी से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड के बुलबुले छोड़ता है, जो अपने साथ साथ रंगीन पानी को भी ऊपर की सतह तक ले जाता है। ऊपरी सतह तक आने पर गैस बोतल से निकल जाती है और रंगीन पानी नीचे आ जाता है। अल्का-सेल्जर के इस व्यवहार का कारण है, उसमें मौजूद सिट्रिक एसिड और बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकारबोनेट)। ये दोनों पानी से प्रक्रिया करके सोडियम सिट्रेट और कार्बन डाइऑक्साइड बनाते हैं, जोकि रंगीन पानी में बुलबुले पैदा करती है। अल्का-सेल्जर के टुकड़े बार-बार डालने से प्रक्रिया बनी रहती है और आप अपने लावा लैम्प का आनन्द ज्यादा देर तक ले सकते हैं। दुबारा किसी को दिखाने के लिए आप बोतल का ढक्कन लगा कर उसे कहीं भी ले जा सकते हैं और बाद में अल्का-सेल्जर डाल कर अपने मित्रों को चकित कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्रयोग को एक कदम और आगे ले जाने के लिए आप बोतल का ढक्कन कसकर लगायें और बोतल को जोर से ऊपर-नीचे करें। देखिए क्या होता है।

Leave a Reply