अपने व्यक्तित्व का प्रबल पक्ष जानिए
Know the strong side of your personality
इस रोचक प्रयोग की सहायता से आप जान सकते हैं कि कैसे आपका शरीर और दिमाग एक साथ काम करता है। कुछ चुनौतियों का सामना कीजिए और अपने व्यक्तित्व का प्रबल पक्ष जानिए। आप किस हाथ से लिखते हैं? आप किस पाँव से ठोकर मारते हैं? क्या आपकी एक आँख, दूसरी से प्रबल है? क्या आप अपने शरीर के एक तरफ से फेंकते हैं और दूसरी तरफ से ठोकर मारते हैं? क्या आप दोनों हाथों से एक साथ काम कर सकते है?
आवश्यक सामग्री:
1 पेन या पेंसिल, कागज या नोटपैड, 1 खाली ट्यूब (कागज की पुरानी ट्यूब), 1 छोटी गेन्द (या और कोई नरम वस्तु, फेंकने के लिए)।
प्रयोग की विधि: 1. हर कार्य के आगे दायाँ या बायाँ लिखें, यह देखते हुए कि आपने कौन-सा भाग उपयोग किया।
- जब आपकी सभी चुनौतियाँ समाप्त हो जायें, तब आप अपने नतीजे की समीक्षा करें और निष्कर्ष निकालें कि आपका कौन-सा हाथ, पाँव और आँख प्रबल है।
आँखों का परीक्षण:
- आप कौन-सी आँख, आँख मार के इशारा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं?
- आप खाली नली में से देखने के लिए कौन-सी आँख इस्तेमाल करते हैं?
- अपने दोनों हाथों को आगे बढायें और अपने अंगूठे और तर्जनी अंगुलियों की सहायता से एक त्रिकोण बनायें और कमरे में रखी किसी वस्तु पर ध्यान केन्द्रित करें। पहले अपनी दायीं आँख बन्द करें, फिर बायीं। अगर बायीं आँख बन्द करने पर आपका नजारा बदलता है, तो बायाँ लिखें। और अगर दायीं आँख बन्द करने पर बदलता है, तो दायाँ लिखें।
हाथों का परीक्षण:
- आप कौन-से हाथ से लिखते हैं?
2 आपने पानी का कप उठाने के लिए कौन-सा हाथ इस्तेमाल किया?
- आपने गेंद फेंकने के लिए कौन-सा हाथ इस्तेमाल किया?
पैरों का परीक्षण:
- आगे दौड़ें और एक पैर से कूदें। आप कौन-से पैर से कूदे?
- गेन्द को जमीन पर फेंकें और लात मारें। आपने कौन-सा पैर इस्तेमाल किया?
अवलोकनः आपके शरीर का कौन-सा भाग प्रबल है? आपका बायों हाथ प्रबल है या दायाँ? बायाँ पाँच । या दायाँ? क्या आपकी बायीं आँख प्रबल है या दायीं? संसार में करीब 90% लोगों का दायाँ हाथ प्रबल है। वैज्ञानिक आज तक इस बात का पता नहीं लगा पाये कि ज्यादातर लोग दायें हाथ का उपयोग क्यों करते हैं। कुछ लोग इसका कारण इस बात को मानते हैं कि आप अपने दिमाग का कौन-सा भाग भाषा के लिए प्रयोग करते हैं। आपके शरीर का दायों भाग आपके दिमाग के बायें भाग को नियन्त्रित करता है। और दुनिया भर के करीब 90% लोगों में दिमाग का बायाँ भाग भाषा पर नियन्त्रण रखता है। कुछ लोग सोचते हैं कि इसके पीछे का कारण सांस्कृतिक है। दायाँ हमेशा सही के साथ सम्बन्धित होता है और बायाँ कमजोर के साथ। दाहिने हाथ का उपयोग करना सामाजिक विकास का हिस्सा बन गया और बच्चों को दाहिने हाथ से लिखने के लिए प्रोत्साहित करने । के लिए कई उपकरण भी बनाये गये। करीब 80% लोगों का बायों पैर प्रबल है और करीब 70% लोग अपनी दायीं आँख को वरीयता देते हैं। हालाँकि, यह प्रतिशत उन लोगों से बहुत कम है, जो कि दाहिने हाथ से काम करते हैं और ऐसा इसलिए हो सकता है, क्योंकि आपके शरीर को पाँव और आँख को वरीयता देने की स्वतन्त्रता है, न कि हाथ को। दूसरे शब्दों में कहें, तो, दाहिने पाँव या दाहिनी आँख से ज्यादा आप दाहिने हाथ को वरीयता देंगे।
कई लोग विपरीत हाथ-पैरों को वरीयता देते हैं और कुछ लोग शरीर के दोनों भागों का बराबर कुशलता से उपयोग करते हैं।
दूसरे लोगों का परीक्षण कीजिए और सोचिए कि मानव-शरीर ज्यादातर किस भाग को वरीयता देता है।
इसके अलावा:
सोचिए और पता कीजिए: अगर आपके अभिभावक में से कोई एक बायें हाथ से प्रबल है, तो क्या इसका मतलब यह है कि आप भी बायें हाथ से प्रबल होंगे? बायें हाथ से प्रबल लोगों को क्या परेशानियों हो सकती हैं? (औजार, लेखन-सामग्री, इत्यादि) क्या बायें हाथ से प्रबल लोग खेलों में लाभान्वित होते हैं?
रोचक तथ्य: वर्ष 2009 में नेशनल बास्केट बॉल असोसिएशन के केवल 7% खिलाड़ी ही बायें हाथ से प्रबल थे, जब कि वर्ष 2008 में मेजर लीग बास्केट बॉल के 26% खिलाड़ी बायें हाथ से प्रबल थे। क्या कुछ खेलों में बायें हाथ से प्रबल होना बेहतर है? आपको क्या लगता है?