गुरुत्वाकर्षण रहित पानी
आपने देखा होगा कि हर वह वस्तु, जो ऊपर जाती है, उसे गुरुत्वाकर्षण के कारण नीचे आना ही पड़ता है। परन्तु इस प्रयोग की सहायता से आप एक कप पानी को गुरुत्वाकर्षण बल से मुक्त कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कैसे।
आवश्यक सामग्री:
1 कॉच का गिलास, पानी, गत्ते का टुकड़ा।
प्रयोग की विधिः 1 गिलास को पानी से ऊपर तक भरिए।
2 गते के टुकड़े को गिलास के मुंह पर रखिए। ध्यान रहे कि गत्ता रखते वक्त हवा के बुलबुले गिलास के अन्दर न जायें।
3 अब गिलास को नीचे की ओर घुमाइए।
- गत्ते के नीचे से अपना हाथ हटा लीजिए।
अवलोकन: अगर सब कुछ ठीक रहा, तो गत्ता पानी को रोके रहेगा। उलटा होने पर भी गुरुत्वाकर्षक बल को झुठलाते हुए पानी गिलास में से गिरेगा नहीं। ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए, क्योंकि पानी के गिलास में बिलकुल भी हवा नहीं है, जिसकी वजह से गिलास के बाहर का वाय-दबाव गिलास । के अन्दर के वायु-दबाव से बहुत ज्यादा होता है। यह दबाव गत्ते को उसकी जगह पर बनाये रहता है और पानी गिलास के अन्दर ही रहता है।