Science Experiment “Carbon Dioxide filled Balloons”,“कार्बन डाइऑक्साइड भरे गुब्बारे” in Hindi for Class 8, 9, 10 and 12 Students.

कार्बन डाइऑक्साइड भरे गुब्बारे

Carbon Dioxide filled Balloons

रासायनिक प्रक्रिया पर आधारित प्रयोग बहुत ही रोचक होते हैं। बेकिंग सोडा और निम्ब के रस से निर्मित कार्बन डाइऑक्साइड को बोतल के जरिये गुब्बारों में भरिए। इस मजेदार प्रयोग से गुब्बारे फुलाना अब बहुत ही आसान है।

आवश्यक सामग्री: 1 गुब्बारा, 40 मि.ली. पानी, 1 पेय पदार्थ की बोतल, 1 स्ट्रौ (पीने की नली), 1 चम्मच बेकिंग सोडा (खाने वाला सोडा), 1 निम्बू का रस।

प्रयोग की विधि:

  1. सबसे पहले आप गुब्बारे को अच्छी तरह से खींच लें, जिससे उसे फुलाने में परेशानी न हो। 2 बोतल में 40 मि.ली. पानी डालें।
  2. उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और स्ट्री की मदद से उसे अच्छे से मिलायें, जब तक कि पूरी तरह घुल न जाये।
  3. अब इस घोल में निम्बू का रस डालें और तुरन्त गुब्बारे का मुँह बोतल के मुँह पर लगा

अवलोकन: अगर सब ठीक प्रकार से हुआ, तो गुब्बारा फूलना चाहिए। बेकिंग सोडा में निम्बू का रस मिलाने से रासायनिक प्रक्रिया (chemical reaction) होती है। बेकिंग सोडा एक क्षार (base) है और निम्बू का रस एक अम्ल (acid) है। इन दोनों के मेल से कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनती है। यह गैस ऊपर उठती है और बोतल से बाहर निकलती है। पर यह गुब्बारे से निकल नहीं पाती और उसे बाहर की तरफ धकेलती है एवं उड़ा देती है। अगर आपके पास निम्बू नहीं हैं, तो आप सिरका उपयोग में ला सकते हैं।

Leave a Reply