Science Experiment “Bottle Storm”,“बोतल में कैद तूफान” in Hindi for Class 8, 9, 10 and 12 Students.

बोतल में कैद तूफान

Bottle Storm

आइए सीखते हैं, इस आश्चर्यजनक प्रयोग से कि कैसे एक बोतल में तूफान बनाया जाये। आसानी से उपलब्ध सामानों जैसे साबुन, पानी, चमकीली और बोतल की मदद से आप खद का तूफान खड़ा कर सकते हैं। निर्देशानुसार काम कीजिए और आनन्द उठाइए. अपने बोतल में कैद तूफान का।

आवश्यक सामग्री: पानी, कसे ढक्कन वाली एक पारदर्शी प्लास्टिक की बोतल, चमकीली, बर्तन धोने वाला तरल साबुन।

प्रयोग की विधि:

  1. प्लास्टिक की बोतल को पानी से तीन-चौथाई भाग तक भरिए।
  2. कुछ बूंदें साबुन की डालिए।
  3. कुछ चुटकी चमकीली छिड़किए। (इससे आपको भँवर पहचानने में आसानी होगी।)
  4. ढक्कन को कसकर लगाइए।
  5. बोतल को कुछ देर के लिए उल्टा कीजिए और फिर जल्दी से कुछ क्षणों के लिए उसे जोर से घुमाइए।
  6. बोतल को घुमाना रोकिए और एक छोटा-सा तूफान बनते हुए देखिए। ठीक तरह से तूफान बनाने के लिए कुछ प्रयासों की आवश्यकता है।

अवलोकनः बोतल को वृत्ताकार में घुमाने से उसमें एक भँवर बनता है, जो एक छोटे तूफान जैसा दिखता है। केन्द्राभिमुख शक्ति (centrepetal force) के कारण पानी तीव्रता से भँवर के केन्द्र की ओर घूमता है। केन्द्राभिमुख शक्ति एक ऐसा बल है, जो किसी वस्तु या द्रव जैसे कि पानी को वृत्ताकार पथ के केन्द्र की ओर खींचता है। बवण्डर और तूफान प्राकृतिक भँवर हैं।

Leave a Reply