“समाज के लिए कौन अधिक उपयोगी है- डॉक्टर या इंजीनियर ?” विषय पर दो मित्रों के बीच बातचीत को लिखें।
Who is more useful to the society – doctor or engineer
सुजीत : दोस्त, तुम बड़े होकर क्या बनना चाहोगे?
राजीव : मेरा लक्ष्य तो डॉक्टर बन कर देश की सेवा करने का है।
सुजीत: मैं इंजीनियर बनना चाहता हूँ क्योंकि मेरे विचार में एक देश के विकास के लिए
इंजीनियर सुदृढ़ नौंव के निर्माता होते हैं।
राजीव : वे निर्माता अवश्य होते हैं, पर देश के लिए स्वास्थ्य का भी समान रूप से महत्त्व है।
सुजोत : क्या तुम नहीं मानते कि इंजीनियरों द्वारा बनाए गए उपकरणों से ही डॉक्टर भी ऑपरेशन करते हैं।
राजीव : परंतु यह भी सच है कि डॉक्टर घातक बीमारियों का इलाज करते हैं और इंजीनियर तथा उनका परिवार भी बीमार पड़ने पर डॉक्टरों पर ही निर्भर करते हैं।
सुजीत : हमें इस बहस में नहीं पड़ना चाहिए, दोनों ही एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों के काम सराहनीय हैं।
राजीव : हाँ! मैं तुमसे सहमत हूँ।