Samvad Lekhan on “School me Admission lene ke liye Principal aur Student ke bich me Samvad in Hindi”.

किसी स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रधानाध्यापक तथा शिवम में हुई बातचीत को लिखें।

 

प्रधानाध्यापक : तुम किस कक्षा में दाखिला लेना चाहते हो ?

शिवम : नवीं कक्षा में, सर!

प्रधानाध्यापक : तुम्हारे प्रमाण-पत्र देखने पर पता चलता है कि तुमने सातवीं कक्षा तक 90 % से

अधिक अंक प्राप्त किए थे, परंतु पिछले वर्ष तुम्हारे प्राप्त अंकों में गिरावट आ गई है। क्या बता

सकते हो, ऐसा क्यों हुआ?

शिवम : पिछले वर्ष मेरे पिताजी का देहांत हो गया था, इसलिए मैं पढ़ाई की ओर ध्यान नहीं दे पाया।

प्रधानाध्यापक : यह सुनकर मुझे दुःख हुआ, परंतु अपने पिताजी के सपनों को पूरा करने के लिए

तुम्हें अधिक मेहनत से पढ़ना चाहिए।

शिवम : मैं बहुत कोशिश करता हूँ, परंतु घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुझे ट्यूशन भी

करनी पड़ती है, इसलिए समय कम मिलता है।

प्रधानाध्यापक : तो तुम पढ़ाई की तरफ किस तरह ध्यान दे पाओगे?

शिवम : सर! मैंने निर्णय कर लिया है कि मैं ट्यूशन करना छोड़ दूंगा और पढ़ाई की ओर पूरा

ध्यान दूंगा क्योंकि मेरे बड़े भाई को नौकरी मिल गई है।

प्रधानाध्यापक: ठीक है। तुम्हें दाखिला मिल जाएगा।

शिवम : धन्यवाद, सर!

Leave a Reply