किसी स्कूल में दाखिला लेने के लिए प्रधानाध्यापक तथा शिवम में हुई बातचीत को लिखें।
प्रधानाध्यापक : तुम किस कक्षा में दाखिला लेना चाहते हो ?
शिवम : नवीं कक्षा में, सर!
प्रधानाध्यापक : तुम्हारे प्रमाण-पत्र देखने पर पता चलता है कि तुमने सातवीं कक्षा तक 90 % से
अधिक अंक प्राप्त किए थे, परंतु पिछले वर्ष तुम्हारे प्राप्त अंकों में गिरावट आ गई है। क्या बता
सकते हो, ऐसा क्यों हुआ?
शिवम : पिछले वर्ष मेरे पिताजी का देहांत हो गया था, इसलिए मैं पढ़ाई की ओर ध्यान नहीं दे पाया।
प्रधानाध्यापक : यह सुनकर मुझे दुःख हुआ, परंतु अपने पिताजी के सपनों को पूरा करने के लिए
तुम्हें अधिक मेहनत से पढ़ना चाहिए।
शिवम : मैं बहुत कोशिश करता हूँ, परंतु घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुझे ट्यूशन भी
करनी पड़ती है, इसलिए समय कम मिलता है।
प्रधानाध्यापक : तो तुम पढ़ाई की तरफ किस तरह ध्यान दे पाओगे?
शिवम : सर! मैंने निर्णय कर लिया है कि मैं ट्यूशन करना छोड़ दूंगा और पढ़ाई की ओर पूरा
ध्यान दूंगा क्योंकि मेरे बड़े भाई को नौकरी मिल गई है।
प्रधानाध्यापक: ठीक है। तुम्हें दाखिला मिल जाएगा।
शिवम : धन्यवाद, सर!