Samvad Lekhan on “Khadya-Padartho me hone wali milavat ke bare me mitra ke saath samvad lekhan in Hindi”.

खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट के बारे में मित्र के साथ हए संवाद को लिखें।

 

रोहित मोहित, क्या बात है ? आज तबीयत ठीक नहीं है ?

मोहित : क्या बताऊँ दोस्त, कल थोडी-सी मिठाई खा ली थी। कल से ही मुझे खाँसी-जुकाम और

बुखार हो गया है।

रोहित : तुमने मिठाई क्यों खाई ? क्या तुम्हें पता नहीं कि त्योहारों के दिनों में दुकानदार घटिया तेल तथा नकली खोआ इस्तेमाल करते हैं ?

मोहित : आजकल तो खाने की कोई भी वस्तु, चाहे वह फल, सब्जियाँ, दालें, तेल, मसाले आदि

कुछ भी हों, सब में मिलावट की जाती है। साधारण मनुष्य क्या खाए ?

रोहित : लगता है, हमारी सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं देती। कुछ मिलावटखोरों को पकड़ लिया जाता है, पर बाद में पैसे लेकर छोड़ देते हैं।

मोहित : मुझे तो इस समस्या का हल नजर नहीं आता।

Leave a Reply