खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट के बारे में मित्र के साथ हए संवाद को लिखें।
रोहित मोहित, क्या बात है ? आज तबीयत ठीक नहीं है ?
मोहित : क्या बताऊँ दोस्त, कल थोडी-सी मिठाई खा ली थी। कल से ही मुझे खाँसी-जुकाम और
बुखार हो गया है।
रोहित : तुमने मिठाई क्यों खाई ? क्या तुम्हें पता नहीं कि त्योहारों के दिनों में दुकानदार घटिया तेल तथा नकली खोआ इस्तेमाल करते हैं ?
मोहित : आजकल तो खाने की कोई भी वस्तु, चाहे वह फल, सब्जियाँ, दालें, तेल, मसाले आदि
कुछ भी हों, सब में मिलावट की जाती है। साधारण मनुष्य क्या खाए ?
रोहित : लगता है, हमारी सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं देती। कुछ मिलावटखोरों को पकड़ लिया जाता है, पर बाद में पैसे लेकर छोड़ देते हैं।
मोहित : मुझे तो इस समस्या का हल नजर नहीं आता।