आई. ए. एस. की परीक्षा में असफल हए मित्र को प्रोत्साहन देते हुए दो मित्रों के बीच हुई बातचीत को लिखें।
केशव : मित्र, तुम इतने उदास क्यों दिखाई दे रहे हो?
सुधीर : क्या बताऊँ. इस बार भी मैं आई. ए. एस. की परीक्षा में सफल नहीं हो सका। लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे?
केशव : लोगों को तुम चिंता न करो। अपने पर विश्वास रखो और फिर से प्रयत्न करो।
सुधीर : मुझे लगता है कि अब मुझे इस परीक्षा के लिए प्रयास बंद कर देना चाहिए।
केशव : इतनी आसानी से हथियार नहीं डाल देने चाहिए। राजा ब्रूस की कहानी याद करो और
प्रयास करना जारी रखो, सफलता अवश्य मिलेगी।
सुधीर : मेरे पिताजी बहुत परेशान हो जाएंगे।
केशव : अपने पिताजी को विश्वास दिलाओ कि यह परीक्षा इतनी आसान नहीं है, अधिकतर लोग
दो या तीन बार के प्रयास के बाद ही इसमें सफल होते हैं।
सुधीर : परंतु मैं उन्हें किस प्रकार विश्वास दिला सकता हूँ?
केशव : अगली बार अधिक मेहनत और लगन से अध्ययन करके। मैं जानता हूँ कि तुम बहुत
प्रतिभावान हो और तुम सफल हो सकते हो।