दो दोस्तों की फोन पर बातचीत: संवाद लेखन
अनमोल : हलो! कैसे हो भई? क्या कर रहे हो।
काव्य : बस ठीक हूँ, एक कविता लिख रहा था।
अनमोल : अच्छा किस विषय पर?
काव्य : विषय है, “मन के सतरंगी सपने’
अनमोल : अच्छा! तो जरा मुझे भी बताओ क्या है तुम्हारे सतरंगी सपने।
काव्य : मेरा तो बस एक ही सपना है कि मैं पूरे विश्व में एक प्रसिद्ध कवि के रूप में विख्यात हो जाऊँ।
अनमोल : हाँ-हाँ जरूर होगे, आखिर तुम लिखते ही इतना अच्छा हो।
काव्य : बस यार तुम लोगों की दुआ है।