किसी अपरिचित की कार में लिपट न लेने के लिए दो सहेलियों में हुई बातचीत को लिखें।
रीतू : मैं बहुत थक गई हूँ। अब मुझसे और नहीं चला जाता।
सोनिया : चलो, उस पत्थर पर थोड़ी देर के लिए बैठकर सुस्ता लेते हैं, फिर चलेंगे।
रीतू : उधर से एक कार आ रही है। मैं लिफ्ट के लिए कोशिश करती हूँ … वह देखो! कार रुक गई। आओ, उसमें चलते हैं।
सोनिया : नहीं, हमें अपरिचित की गाड़ी में नहीं जाना चाहिए। यह खतरनाक हो सकता है।
रीतू : कोई जोख़िम नहीं है। आओ, इस मौके का लाभ उठा लें।
सोनिया : क्या तुम्हें पता नहीं है कि आजकल शहर में क्या हो रहा है ? फिरौती के लिए हमारा अपहरण भी हो सकता है।
रीतू : यह केवल तुम्हारे दिमाग में है। कुछ नहीं होगा।
सोनिया : नहीं, मैं नहीं जाऊँगी। यदि तुम्हारी इच्छा है तो तुम जाओ।
रीतू : ठीक है, मैं भी नहीं जाऊँगी।
सोनिया : भगवान का लाख-लाख धन्यवाद।