अध्यापक और छात्र के बीच हुए संवाद को लिखें।
छात्र : सर! मुझे आपको थोड़ी मदद चाहिए।
अध्यापक : कहो, मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकता हूँ?
छात्र : सर, हिंदी भाषा लिखते समय में बहुत त्रुटियाँ करता हूँ। इसे मैं कैसे सुधार सकता हूँ?
अध्यापक: सबसे जरूरी बात है कि तुम हिंदी भाषा के हर शब्द का उच्चारण सही करो।
छात्र : क्या मुझे छोटी कक्षा की पुस्तक से शुरू करना चाहिए?
अध्यापक : नहीं, तुम अपनी पाठ्य-पुस्तक को ही ध्यान से पढ़ो क्योंकि हम जैसा उच्चारण करते हैं, वैसा ही लिखते हैं।
छात्र : इसके अलावा मुझे और क्या करना चाहिए?
अध्यापक : घर में रोज़ अपने परिवार के किसी बड़े सदस्य से एक पृष्ठ श्रुतलेख लिखो।
छात्र : श्रुतलेख तो मैं रोज़ लिखता हूँ।
अध्यापक : पर क्या लिखने के बाद उसमें आई त्रुटियों पर ध्यान देते हो ?
छात्र : नहीं, वह तो नहीं करता।
अध्यापक : यह बहुत जरूरी है। लिखते समय आई त्रटियों को ध्यान से समझकर तीन-चार बार लिख अवश्य लो।
छात्र : धन्यवाद सर! मैं ऐसा ही करूँगा।
Ye thoda different h means something differ
Adhyapak Chatra ke Madhya girti manavta par samvad likho sir bata do
Sir please bato stoy of adyapak or chitra par please sir
Not bad
Very nice sambad 🆗💯💯
Very nice 💯💯
Thank you ma’am