Samvad Lekhan “Do Saheliyo ke beech apni Principal ko lekhar Samvad” “दो सहेलियों के बीच अपनी नई प्रधानाचार्या को लेकर संवाद” for class 9, 10, 12 students.

दो सहेलियों के बीच अपनी नई प्रधानाचार्या को लेकर हुआ संवाद

 

नीतू : शिवानी, बताना तुम्हें अपनी नई प्रधानाचार्या कैसी लगी?

शिवानी : सच बताऊँ, उन्होंने मुझे बहुत प्रभावित किया।

नीतू : वह कैसे?

शिवानी : आज पहली बार किसी प्रधानाचार्य ने कक्षा में आकर विद्यार्थियों से इतने प्यार से बात की ।

नीतू : यह बात तो मुझे भी बहुत अच्छी लगी।

शिवानी : नीतू, क्या तुम्हें ऐसा नहीं लगा कि उनकी बात में मिठास और वात्सल्य है?

नीतू : हाँ, तुम ठीक कह रही हो।

शिवानी : तुम्हें वे कैसी लगीं, अब तुम बताओ।

नीतू : उनमें कुछ खास बात तो है, जो हमें प्रभावित करती है। उनका चेहरा बड़ा ही सौम्य है।

शिवानी : नीतू, क्या तुमने यह देखा कि वे हमारे विद्यालय के माली के साथ भी कितना अच्छा व्यवहार कर रही थीं?

नीतू : हाँ, मैंने भी देखा।

Leave a Reply