दो पड़ोसियों के बीच कॉलोनी में बढ़ती गंदगी को लेकर फ़ोन पर हुआ संवाद
श्रीमती शर्मा : हैलो! कैसी हो श्रीमती गुप्ता?
श्रीमती गुप्ता : अरे आप। मैं तो अच्छी हूँ। आप कैसी हैं?
श्रीमती शर्मा : सब ठीक है। आपको पता चला?
श्रीमती गुप्ता : क्या?
श्रीमती शर्मा : कल हमारे ब्लॉक में श्रीमती अरोड़ा और श्रीमती मित्तल की आपस में तू-तू, मैं-मैं हो गई।
श्रीमती गुप्ता : क्यों?
श्रीमती शर्मा : अरे वही कूड़े को लेकर। श्रीमती अरोड़ा ने ऊपर से कूड़े को फेंका और वह सीधा उनके घर में जा गिरा।
श्रीमती शर्मा : क्या करें, अब तो दिन-पर-दिन चारों ओर गंदगी बढ़ती जा रही है। पहले तो । कूड़ा समय पर उठा लिया जाता था, लेकिन अब…..
श्रीमती गप्ता : आप ठीक कह रही हैं। कॉलोनी के सेक्रेटरी भी अब इस ओर ध्यान नहीं दे ..
श्रीमती शर्मा : मुझे लगता है हम सभी को मिलकर कुछ करना होगा।
श्रीमती गुप्ता : ठीक है, कल एक मीटिंग बुलाते हैं और इस मुद्दे पर बहस करते हैं।
श्रीमती शर्मा : ठीक है, कल ठीक इसी समय मैं आपसे फिर बात करूँगी।
श्रीमती गुप्ता : ठीक है।