Sadak Durghatnao ke Karan “सड़क दुर्घटनाओं के कारण” Hindi Essay 500 Words, Best Essay, Paragraph, Anuched for Class 8, 9, 10, 12 Students.

सड़क दुर्घटनाओं के कारण

Sadak Durghatnao ke Karan

सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ने से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। अगर दिल्ली में वाहनों की संख्या पर नजर डालें तो अकेले दिल्ली में लगभग पचास लाख से ज्यादा वाहन पंजीकृत हैं। वाहनों की संख्या बढ़ने का एक कारण यह है कि देश पहले के मुकाबले अमीर हुआ है। ज्यादा वाहन बढ़ने से सड़कों पर ज्यादा हादसे होने लगे हैं। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर जब नजर डालते हैं तो सबसे बड़ी वजह यह है कि बहुत ही कम उम्र के युवा गाड़ी बेपरवाही से चलाते हैं। तेज गाड़ी चलाने के कारण उनका गाडी से नियंत्रण खत्म हो जाता है और गाडी हादसे का शिकार हो जाती है। खुद जान से जाते हैं और जिसे टक्कर मारते हैं वह भी या तो मर जाता है या फिर कई महीनों के लिए अस्पताल में दाखिल हो जाता है। सड़क दुर्घटना का दूसरा कारण शराब पीकर गाडी चलाना है। शराबी चालक खुद नशे में होता है इसलिए उसका वाहन से नियंत्रण खत्म हो जाता है और दुघर्टना कर बैठता है। तीसरा कारण वाहन चलान के लिए नियमों का पालन न करना है। ज्यादातर युवा वर्ग गाड़ी को ओवरटेक करता है और इस कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। कुछ वाहन दुर्घटनाएं तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से होती हैं। हालांकि सरकार सड़क नियमों के अतिक्रमण पर भारी जुर्माना करती है पर अमीर माँ-बाप के बेटों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। उनकी यह लापरवाही उनकी जान लेकर ही मानती है। अतः अगर आप सड़क दुर्घटनाओं से बचना चाहते हैं तो सहक नियमों का पालन करें वरना जान से जाओगे और दूसरों की भी जान लोगे।

Leave a Reply