Reality Show ka Samaj par Prabhav “रियल्टी शो का समाज पर प्रभाव” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph, Nibandh for Class 8, 9, 10, 12 Students.

रियल्टी शो का समाज पर प्रभाव

Reality Show ka Samaj par Prabhav

रियल्टी शो टेलीविजन पर चल रहे ऐसे सीरियल कार्यक्रम को कहते हैं जिसमें देश की जनता सीधे-सीधे कार्यक्रम का हिस्सा बनती है। उसमें कथा-कहानी की तरह काल्पनिक संबंध नहीं होते, बल्कि उस शो में वास्तविक लोग वास्तविक स्थितियों में भाग लेते हैं। संगीत, नृत्य, हास्य, प्रश्नोत्तरी, खतरे, खेल आदि ऐसे कार्यक्रम है जो टेलीविजन पर बहुत लोकप्रिय हैं। लोग बढ़-चढ़कर इनमें भाग ले रहे हैं। सबसे पहले गायकी में इंडियन आइडल ने देशभर में लोकप्रियता प्राप्त की। इसमें भाग लेने के लिए देशभर से लाखों गायकों ने जी-जान की बाजी लगा दी। उसके बाद स रे गा मा पा, नच बलिए नच, डांस इंडिया डांस आदि अनेक लोकप्रिय रियल्टी शो आए। इनके कारण कितने ही गुमनाम, बेचारे और अकिंचन कलाकारों को देशभर में फलने-फूलने का अवसर मिला। देश के आम गली-कूचों में कला और प्रतिभा का बल दिखाने की एक प्रतियोगिता-सी छिड़ गई। यह अपने-आपमें एक शुभ कार्य है।

Leave a Reply