अपने प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
माडर्न स्कूल
बाराखंभा रोड
नई दिल्ली
विषय : अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।
मान्यवर
सविनय निवेदन है कि विद्यालय से लौटते समय अचानक ही एक स्कूटर से टकरा जाने के कारण मेरा पैर जख्मी हो गया है। उस समय चोट का अंदाज़ा न लग सका लेकिन शाम होते-होते दर्द के साथ जब सूजन बढ़ गई तो मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ा। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि मेरे पैर की हड्डी टूट गई है और उन्होंने प्लास्टर बाँध दिया। दर्द अधिक होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हूँ। कुल 45 दिनों के लिए प्लास्टर बाँधा गया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि अगले 45 दिन अर्थात 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक का अवकाश प्रदान कर मुझे अनुगृहीत करें। आपकी अति कृपा होगी।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
क०ख०म०
कक्षा-नवीं ‘ए’
दिनांक :….