पिताजी को मनी ऑर्डर द्वारा पैसा भेजने हेतु पत्र
छात्रावास, आदर्श कन्या शाला, छिंदवाड़ा
दिनांक 15-2-08
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम।
आपका कुशल पत्र प्राप्त हुआ। घर के शुभ समाचारों से अवगत होकर प्रसन्नता हुई। यहाँ मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। अर्ध वार्षिक परीक्षा में मुझे सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं। मुझे विश्वास है कि मैं वार्षिक परीक्षा में उत्तम अंकों से उत्तीर्ण होऊँगी।
वार्षिक परीक्षा सन्निकट है। मुझे विज्ञान की पुस्तक खरीदना है। इस विषय का एक नवीन संस्करण अभी-अभी प्रकाशित हुआ है। यह पुस्तक वार्षिक परीक्षा की तैयारी की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। अतः आप मेरी शाला के पते से बीस रुपये धनादेश (मनीआर्डर) द्वारा शीघ्र भेजने की कृपा करें।
पूज्य माताजी एवं बड़े भाई साहब को सादर प्रणाम। कृपया उन्हें मेरे कुशल समाचारों से अवगत करा दीजिये। शेष शुभ।
आपकी आज्ञाकारिणी पुत्री
निशा