Hindi Patra Lekhan “परिवहन निगम के अधिकारी को बस कर्मचारियों के प्रशंसनीय और सराहनीय व्यवहार की सूचना देते हुए, उन्हें सम्मानित करने का आग्रह पत्र” Hindi Letter

अपने मोहल्ले में वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जल-भराव की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखिए।

सेवा में

प्रशासनिक अधिकारी

दिल्ली नगर निगम

द०प० क्षेत्र, नजफगढ़

नई दिल्ली

विषय : जल-भराव की समस्या के समाधान हेतु।

महोदय

निवेदन यह है कि मैं सागरपुर, नई दिल्ली का निवासी हूँ। पिछले कई दिनों से यहाँ कुछ सीवर बंद पड़े हैं। गंदा पानी गलियों और सड़कों पर बह रहा है। निरंतर वर्षा ने हालात को और भी गंभीर बना दिया है। जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं, जिनमें वर्षा का पानी भर गया है और अब सड़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है और वर्षा के पानी ने स्थान-स्थान पर जलाशयों का रूप धारण कर लिया है। इन जलाशयों के कारण मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे हैं। इन मच्छरों के कारण अनेक बीमारियों के फैलने की आशंका है।

मेरा आपसे अनुरोध है कि आप रुके पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध करवाएँ। बंद सीवरों को खुलवाएँ व जगह-जगह बने गड्ढों को भरवाने का प्रबंध करें जिससे पानी इकटठा न हो सके और मच्छर न फैलें। इसके लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित

प्रार्थी अ०ब०स०

61/5, गली नं05, सागरपुर

नई दिल्ली

दिनांक :

Leave a Reply