Hindi Patra Lekhan “परिवहन निगम के अधिकारी को बस कर्मचारियों के प्रशंसनीय और सराहनीय व्यवहार की सूचना देते हुए, उन्हें सम्मानित करने का आग्रह पत्र” Hindi Letter

परिवहन निगम के अधिकारी को बस कर्मचारियों के प्रशंसनीय और सराहनीय व्यवहार की सूचना देते हुए, उन्हें सम्मानित करने का आग्रह करते हुए पत्र लिखिए।

 

सेवा में

मुख्य प्रबंधक महोदय

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम

अमीनाबाद, लखनऊ

उत्तर प्रदेश

 

विषय: बस कर्मचारियों को सम्मानित करने का आग्रह।

 

मान्यवर

इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान उन बस कर्मचारियों के प्रशंसनीय व्यवहार की ओर दिलाना चाह रहा हूँ। जिन्होंने कल अपनी सूझ-बूझ से अनेक यात्रियों की जान बचा ली।

मैंने कल प्रातः 9 बजे अंतर्राज्यीय बस अड्डे से मोदी नगर के लिए बस ली जो लोनी डिपो की थी और उसका नं० था यू०पी०164444। बस यात्रियों से भरी हुई थी। गाजियाबाद से निकलते ही अचानक बस का ब्रेक खराब हो गया। यात्रियों को पता चलते ही सभी घबरा गए, लेकिन बस कंडक्टर ने अपना संतुलन नहीं खोया। वह चिल्ला-चिल्लाकर सभी से शांत रहने को कहता जा रहा था। ऐसे विकट समय में बस के ड्राइवर ने भी बड़े ही शांत दिमाग तथा सूझ-बूझ से काम लिया। सभी गाड़ियों और मोटरों से बचाता हुआ वह हमें ऐसे स्थान पर ले गया जहाँ बहुत-सी रेत थी। जैसे ही पहिए रेत में धंसे, बस की रफ्तार अपने आप ही कम होती चली गई और आखिर पास ही एक पेड़ से धीरे से टकरा गई।

कुछ यात्रियों को छोटी-मोटी चोटें आईं, लेकिन कोई विशेष नुकसान न हुआ। हाँ, ड्राइवर को खुद काफ़ी चोटें आईं, जिसे तुरंत ही सभी ने मिलकर पास ही के एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया। ड्राइवर के इस प्रशंसनीय और साहसिक व्यवहार ने अनेक यात्रियों को मरने से बचा लिया।

मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि इस बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों को प्रशंसनीय तथा साहसिक कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाना चाहिए।

भवदीय

मूलचंद गोयल

3/16, करावल नगर, दिल्ली

दिनांक : ..

Leave a Reply