Natural Disasters “प्राकृतिक आपदाएँ” Essay in Hindi, Best Essay, Paragraph for Class 8, 9, 10, 12 Students.

प्राकृतिक आपदाएँ

Natural Disasters

मनुष्य तथा अन्य जीवों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं का सामना करना पड़ता है । इनमें से कुछ आपदाएँ मानवीय तो कुछ प्राकृतिक होती हैं । भूकंप, बाढ़, चक्रवात, सुनामी लहर, सूखा आदि प्राकृतिक आपदाएँ हैं । प्राकृतिक आपदाओं पर मनुष्य का बहुत कम नियंत्रण होता है । परन्तु इनसे जान-माल की बहुत क्षति होती है । लाखों लोग बेघर हो जाते हैं । हजारों लोगों की जान चली जाती है । बहुत से लोग भुखमरी के शिकार हो जाते हैं। आपदा से हुई क्षति की भरपाई में वर्षों लग जाते हैं। गुजरात व जम्मू-कश्मीर का भूकंप तथा तटीय क्षेत्रों आई सुनामी लहरों की तबाही अभी भी हमें याद है । बिहार, असम, पं. बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात आदि प्रदेशों में हर साल बाढ़ आती है। देश के किसी न किसी भाग में हर वर्ष सूखा पड़ता है । इन सबके नुकसान बहुत अधिक होते हैं । इसलिए देश में आपदा प्रबंधन का काम शुरू किया गया है । बाढ, सुखा आदि स्थितियों से निबटने। के लिए पहले ही उपाय किए जा रहे हैं। उचित उपायों से प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले । नुकसान को कम किया जा सकता है।

Leave a Reply