नगर-निगम या नगरपालिका के स्वास्थ्य-अधिकारी को पत्र लिखिए जिसमें अपनी गली की सफाई-समस्या का वर्णन हो।
अथवा
नगर-निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर उनसे अपने महल्ले की सफाई कराने का अनुरोध कीजिए।
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी
राँची नगर-निगम
राँची
विषय : विवेकनगर की सफाई कराने हेतु
महोदय
बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारा मुहल्ला विवेकनगर आजकल कूड़ाघर बना हुआ है। जगह-जगह गंदगी के ढेर और पानी के गड्ढे बने हुए हैं। सीवरेज न होने के कारण नालियों का गंदा पानी गली में इकट्ठा हो जाता है जिसमें सूअर विश्राम करते हैं। गड्ढों पर भिनभिनाते मच्छर, मक्खियाँ, सूअर, कुत्ते, गायें, भैसों की लीद, गधे मिलकर मुहल्ले को नरक बनाए हुए हैं। मुहल्ले की सभी नालियाँ कूड़े से भरी हुई हैं। उनमें इतनी गंदगी जमी हुई है कि पानी नाली में बहने की जगह गली में बिखर जाता है।
महोदय, आप कभी स्वयं महल्ले का निरीक्षण करने का कष्ट करें। मैं विश्वास दिलाती हूँ कि आप वह गंदगी देख नहीं पाएँगे। मुहल्लावासियों का वहाँ रहना और साँस लेना दूभर हो गया है। इसी गंदगी के कारण डेंगू बीमारी ने अपना जाल बिछा दिया है। कई रोगी अस्पतालों में भर्ती होना शुरू हो गए हैं। यदि आपने शीघ्र ही नालियाँ साफ न कराई, गलियों से गंदगी न उठवाई, पशुओं को वहाँ से ले जाने का प्रबंध न किया, तो यह बीमारी भयंकर रूप से फैल जाएगी। उस स्थिति में यह दोष आपकी लापरवाही का होगा।
मैं विवेकनगर के प्रतिनिधि के रूप में आपसे अनुरोध करती हूँ कि शीघ्र-से-शीघ्र सफाई अभियान चलाएँ। हम
मुहल्लावासी आपका हर प्रकार से सहयोग करेंगे।
प्रार्थी
मीनाक्षी
888, विवेकनगर
राँची
दिनांक-18 जून, 2014